पाटन (पलामू ):पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंगतुआ मे मुकेश पाण्डेय के घर के झाला मे रविवार के बीते रात्रि को आग लग गई। आग किस कारण से लगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग मे झूलसने के कारण एक गय कि मौत हो गई। वही दो गायों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही मुकेश पांडे के द्वारा बताया गया कि रविवार कि रात्रि हम सभी परिवार खाना बनाकर खा पी कर घर मे सो गए थे। जब सुबह उठा तो देखा कि झाले मे आग लगा हुआ है। झाले में बंधे हुए एक गय की आग की चपेट में आने से मौत हो गई वहीं दो गायों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।