पूर्वी टुंडी : टुंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी गौतम मंडल ने पूर्वी टुंडी अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा कर ऑटो रिक्शा अर्थात टेम्पु छाप पर बटन दबाने की अपील मतदाताओं से की।उन्होंने मंडल बहुल क्षेत्र के ग्राम शंकरडीह,बलारडीह,असुरबांध, लाटानी,बाभुनबांध,सिंगराईडीह,गोपीनाथडीह आदि ग्रामों के मंडल समाज के पदाधिकारियों और समाज के प्रतिष्ठित लोगों से मिल कर जिताने के लिए निवेदन किया।जिस पर मंडल समाज ने जीत का आशीर्वाद दिया।
जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व पूर्वी टुंडी के समाज के प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत मंडल,दिलीप मंडल,मनोज मंडल,अंबुज मंडल, बबिता मंडल,काजल मंडल,रेखा मंडल,श्रीराम मंडल, रंजीत मंडल,संजय मंडल,प्रताप पाल, बजरंग दल के नेता कन्हाई मंडल,भावतरण मंडल,मंजूर मंडल आदि ने जीत सुनिश्चित करने का आशीर्वाद दिया।
Back to top button
error: Content is protected !!