रांची : अन्नावादी इंसाफ पार्टी के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता कफ़ीलूर रहमान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वे पिछले कई वर्षो से झारखण्ड के विभिन्न सरकारी विभागों मे फैले भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज़ उठाते रहे हैं। आज तक लोकपाल कानून के तहत प्रदेश में लोकायुक्त का गठन नहीं हुआ है। आंदोलन करने पर हेमंत सरकार द्वारा मुकदमा कर दिया गया। जिसमें दस वर्षो बाद न्यायालय से बरी हुए।ज़ब बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार की आवाज़ उठाई तो हमारी आवाज़ को दबाने के लिए तैंतीस दिनों तक मेरे घर की बिजली को काट दिया गया। किन्तु फिर भी हिम्मत नहीं हारी और लगातार भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन करते रहें।श्री रहमान ने कहा कि हेमंत सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए चुनाव से ठीक कुछ माह पहले रुपया बाँटने से प्रदेश की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!