
तेतुलमारी : पूर्व पार्षद छोटू सिंह ने वेस्ट मोदीडीह कोलियरी ऑफिस के बूथ संख्या 338 में मतदान किया।उनके साथ उनके पुत्र राहुल सिंह,चंदन सिंह,पत्नी और बहु ने भी मतदान किया।छोटू सिंह ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व मतदान हैं और यह अधिकार सभी को प्राप्त हैं।गरीब अमीर,ऊंच नीच,छोटा बड़ा के कोई मायने नहीं हैं।इस पर्व में सभी बराबर हैं एवं सभी समान रूप से मतदान करते हैं।जनता के हाथों में अपना जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार हैं।जो लोगों की सबसे बड़ी ताकत हैं।छोटू सिंह ने लोगों से अपील की हैं कि सदैव मतदान करें और एक जागरूक मतदाता बनकर सुयोग्य जनप्रतिनिधि को चुनें।तभी समाज,राज्य और देश आगे बढ़ेगा।