राजगंज :खेलगांव रांची में 2 से 4 नवंबर तक आयोजित 11वीं राज्य स्तरीय रोड साइक्लिंग चैंपियनशीप अंडर-14 में बिरसा मुंडा शिशु निकेतन सालदाहा के प्रीतम कुमार महतो (पहाड़पुर) ने गोल्ड मेडल,मनीष कुमार महतो (बागदाहा) ने सिल्वर मेडल एवं निखिल कुमार महतो (डोमनपुर) ने ब्रांज मेडल एवं अंडर-16 में रोहित कुमार रवानी (बागदाहा) ने ब्रांज मेडल जीतकर राजगंज क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस जीत की खुशी में विद्यालय परिसर में इन्हें विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।मौके पर धावाचिता पंचायत की मुखिया ललिता देवी, विद्यालय सचिव मनसा राम मुर्मू, विद्यालय निदेशक सह धनबाद जिला साइक्लिंग संघ के संयुक्त सचिव धनंजय प्रसाद महतो,उप निदेशक अघनु रवानी,उप प्राचार्य बरुण कुमार महतो ,शिक्षक विक्रम कुमार, किशोर कुमार, गोपीनाथ, काशीनाथ, प्रवीण रजवार,गणेश कुमार, संदीप कुमार,चंदन कुमार महतो,अतीस,चंद्रशेखर,अमित कुमार, मुकेश, गायत्री महतो, लक्ष्मी कुमारी,रेणु कुमारी, ममता कुमारी, मीरा,आरती,पुनम आदि उपस्थित थे।
Back to top button
error: Content is protected !!