झरिया क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले दुर्गा पूजा पर्व को लेकर झरिया थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न। बैठक की अध्यक्षता झरिया थाना इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार व संचालन भगत सिंह ने किया। बैठक में झरिया थाना के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में शांति समिति के सदस्यों के साथ साथ दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य मौजूद थे। समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए झरिया थाना प्रभारी ने कहा कि आने वाले एक दिनों के बाद नवरात्र दुर्गा पूजा का पर्व शुरू हो रहा है यह पर्व हिंदुओं का आस्था के प्रतीक बड़ा पर्व है इस पर्व को आप सभी आपस में भाईचारे व सौहार्द पूर्वक मनाने का निर्णय लें। खास तौर पर मैं पूजा कमेटी के सदस्यों से अपील करता हूं की पूजा के दौरान विशेष सुरक्षा को ध्यान रखेंगे और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखें अगर कहीं भी किसी को किसी पर शक होता है तो आप लोग स्थानीय पुलिस को सूचना दें पुलिस आप लोगों की हिफाजत के लिए आप लोगों की पूजा को संपन्न करने के लिए हर हमेशा तात्पर्य है। पंडाल में डीजे बजा बजाने पर पूरी तरह से बंद रहेगी और पंडाल में आप लोग सीसी कैमरा अवश्य लगाएंगे साथ अग्निशमन व स्वास्थ्य अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी का मोबाइल नंबर दिया जाएगा। जो आप लोग पंडाल परिसर में जगह जगह पर लिखकर बड़े अक्षरों में होर्डिंग लगाएंगे. यह सिर्फ लिखा ही नहीं है वल्कि हर पंडाल में कैमरा लगाना अति आवश्यक है। वही झरिया थाना प्रभारी ने समिति को सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पूजा पंडाल में भक्ति भाव भजन बजाना है कोई ऐसी भजन को नहीं लगाना है, जिससे किसी भी मजहब या धर्म को ठेस पहुंचे इसलिए इसका भी विशेष ध्यान रखेंगे और क्षेत्र में खासकर जहां भी अवैध रूपी शराब की बिक्री होती है आप हमें सूचित करें मैं उसे अभिलंब बंद करने का कार्य करूंगा। जरूरत पड़ने पर कानूनी करवाई भी की जाएगी। पूजा के समय प्रशासन की ओर से मूर्ति विसर्जन में जो भी रूट टाइम दिया जाएगा उसी के तहत आप सभी मूर्ति विसर्जन करेंगे। इसके अलावे मूर्ति विसर्जन में खासकर छोटे बच्चों को तालाब में या तालाब के किनारे नहीं जाने दे, हो सके तो आप लोग हर पूजा पंडाल के सदस्यों से आग्रह है की तालाब में तैरने वाले एक दो अनुभवी लोग को अपने साथ में रखेंगे। ताकि जरूरत पड़ने पर उसकी मदद ली जा सके। झरिया थाना के अन्तर्गत ,23, पूजा पंडाल है और यह जो भी दिशा निर्देश दिया जा रहा है सभी पूजा समिति के लोगों के लिए मान्य होगी। और मैं आशा करता हूं कि इसका आप लोग बखूबी निर्वहन करेंगे। पूजा समिति के सदस्य अपना आई कार्ड जरूर अपने पास लगा कर रखेंगे।ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें पहचानने में या बात करने के लिए किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो। पंडाल में लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी। इसके अलावा मां की प्रतिमा के दर्शन के लिए आने वाले महिला पुरुष के आने-जाने के लिए पंडाल में अलग-अलग रास्ते की व्यवस्था करनी होगी। जिससे होने वाले भीड़ व असामाजिक तत्वों से लोगों को निजात मिल सके।
मौके पर थाना के साथ एएसआई संदीप कुमार एएसआई सूरज कुमार, एएस आई सौरभ कुमार एएसआई ए के पांडेय के आलावे विधायक प्रतिनिधि केडी पांडे बिजली विभाग के जे, ई सतीश कुमार मेहता माडा अधिकार अरुण सिंह शांति समिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल, जगदीश गुप्ता, अरिंदम बैनर्जी, विष्णु त्रिपाठी, सत्यनारायण भोज गढ़िया, परमेश्वर स्वर्णकार अवधेश साव, सुमन अग्रवाल कृष्ण अग्रवाल मुख्तार खान मोहम्मद नसीम शांति समिति के साथ पूजा कमेटी के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Back to top button
error: Content is protected !!