लखी देवी और सुमन देवी ने किया घोटाला
ये मामला है ढोंगी बस्ती जहां सुमन देवी और लड़की देवी ने डोनॉन मिलकर 37 मासूम गांव वाले को बनाया निशाना इन्होन पांच बैंक से 37 भोले भाले भंगी बस्ती की महिलाओं को लोन दिलाकर और जाली सिग्नेचर करके लोन उठाकर लगभाग 90 लाख का घोटाला किया.
गांव वाले रोते बिलकते जब भी उनसे मिलते हैं तभी सुमन देवी और लड़की देवी गांव वाले को धमकी देते हैं कि यहां से चल जाओ नहीं तो तुम लोगों को कुछ नहीं मिलेगा तुम लोगों को उल्टा फंसा देंगे कि हमने बैंक से लोन नहीं लिया साथ ही गांव वाले महिलाओं का कहना है कि सुमन देवी और लड़की देवी डोनों ने भला पूछ रखकर और नकली सिग्नेचर करके लोन पांच बैंको से उठाकर अपना पास रख लिया अब गांव वाले इन्साफ मांग रहे हैं.
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Back to top button
error: Content is protected !!