संभल जिला ब्लाक चंदौसी गांव दौरा खास विकास की ओर।
देश के विकास का रास्ता गांव की गलियों से होकर ही गुजरता है। गांव का जो रास्ता शहर की तरफ जाता है वही रास्ता गांव की तरफ भी आता है। लेकिन तमाम दावों, वादों और योजनाओं के बावजूद भी आज गांव की तरफ विकास अपना रुख नहीं कर पाया है। जिससे तरक्की का रास्ता और गुलजार हो सके, गावों में समृद्धि आ सके। सरकार बनाने में ग्रामीणों का विशेष योगदान होता है,ग्राम पंचायत विकास योजना के माध्यम से गांवों के समग्र विकास के लिए कार्ययोजना तैयार किया जाता है और इनके स्वीकृत होते ही गांवों और ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार विकास एवं निर्माण कार्य कराया जाता है। किसी भी गांव को आदर्श बनाने के लिए इसकी बुनियादी ढांचे को मजबूत करनी पड़ती है। जिस प्रकार से मजबूत बुनियाद ही विशाल इमारत खड़ा करने में सक्षम है उसे प्रकार मजबूत बुनियाद गांव और पंचायत को भी सक्षम बनाती है। स्थानीय नेतृत्व व सामुदायिक भागीदारी के साथ-साथ पंचायत सरकार, राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को गांव के विकास में लगाना एक आदर्श गांव के लिए आवश्यक है।
ऐसा ही एक गांव जो विकास की ओर अग्रसर है जिला संभल ब्लॉक चंदौसी दौरा खास है जहा के नए प्रधान ने कमान संभालते ही गांव के विकाश में अपना सराहनीय योगदान दे रहे है।
गांव में बिजली पानी के साथ साथ शिक्षा सुधार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। चाहे वह गांव के स्कूलों की मरामत्ती का काम हो या रोड नाले की मरामत्ति का सभी दिसाओ में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। जिस से आने वाले समय में गांव का पूर्ण विकास हो सके।
हमारे संवाददाता पुस्पेंद्र यादव ने प्रधान पुत्र से इस संबंध में बात की
पुस्पेंद्र यादव की रिपोर्ट