गोविंदपूर थाना क्षेत्र के कुरची मोड़ के पास शनिवार सुबह 10 बजे स्कॉर्पियो सवार चार अपराधियों ने कोयला व्यवसायी रंजीत शर्मा (35 वर्ष) और उनके चार वर्षीय पुत्र ऋषभ का अपहरण कर लिया था lउनसे एक करोड़ की फिरौती मांगी जा रही थी. असमर्थता जताने पर kidnapper ने उनके साथ मारपीट की और शाम सात बजे पिता-पुत्र को छोड़ दिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है l रंजीत अपने पुत्र के साथ सुबह 9 बजे गोविंदपुर बाजार गए थे. गेहूं पिसवाकर वे घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल रोकी और पिता-पुत्र का अपहरण कर लिया. इसके बाद वे गोविंदपुर की ओर भाग निकले l पिता पुत्र को छोड़ा, एक करोड़ मांग रहे थे रंगदारी | शाम 7 बजे अपहर्ताओं ने दोनों पिता-पुत्र को महुदा मोड़ पर छोड़ दिया है. एक ग्रामीण के मोबाइल से उन्होंने अपने परिजनों को छोड़ देने की सूचना दी. अपहर्ताओं ने रंजीत शर्मा का मोबाइल, घड़ी, चैन एवं अंगूठी समेत अन्य सामान छीन लिया एवं उनके साथ मारपीट भी की है. उनसे एक करोड़ की फिरौती मांगी जा रही थीl
दीपक सिंह के साथ अमित का रिपोर्ट