सुदामदी थाना क्षेत्र अंतर्गत रिवरसाइड न्यू माइनस में रहने वाले शब्बीर पासवान उर्फ रंजीत पासवान ने फांसी लगाकर अपने जीवन की लीला समाप्त कर ली अगल-बगल के लोगों को जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन दास क्लिनिक 12 नंबर दिगवाडीह लेकर गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया इसी बीच सुदामडीह थाना को मालूम चला और सुदाम डीह थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया मृतक रेलवे के ग्रुप डी में कतरास पंचगाड़ी में नौकरी करता था मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी उम्र 40 साल एक पुत्री अनु कुमारी उम्र लगभग 20 साल एक पुत्र अंशु कुमार उम्र 18 साल को छोड़कर दुनिया से अलविदा हो गया |