क्राइम
बांसजोड़ा में संचालित धनसार इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी (डेको आउटसोर्सिंग कंपनी) के खिलाफ सात सूत्री मांगों
बांसजोड़ा में संचालित धनसार इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी (डेको आउटसोर्सिंग कंपनी) के खिलाफ सात सूत्री मांगों को लेकर मजदूरों ने किया धरना -प्रदर्शन।
लोयाबाद/धनबाद: बाँसजोड़ा में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी डेको में नियोजन सहित सात सूत्री मांगो को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय जनता कामगार संघ का बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय पास दिया गया एक दिवसीय धरना। संघ के असंगठित मजदूर संघ सिजुआ क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रमाणिक व सचिव सुरेन्द्र चौहान की अगुवाई में कम्पनी व कोलियरी प्रबन्धन के ख़िलाफ़ नारेबाजी की गई।
संघटन के द्वारा 29 जून को मांगो को लेकर कम्पनी व बीसीसीएल सहित सम्बंधित विभाग को पत्र प्रेषित किया गया था। 15 दिन बीत गया लेकिन संघ के मांगो पर कोई पहल नही किया गया। कहा कि आज एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है। इसके बाद अब चरणबद्ध आंदोलन चेलगा। जरुरत पड़ी तो कम्पनी का चक्का जाम भी किया जायेगा।