धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बारामुड़ी में अपनी जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण करा रहे पिता-पुत्र के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की. इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 58 वर्षीय मोतीलाल यादव की आज SNMMCH में इलाज के दौरान मौत हो गई.वे वेंटीलेटर पर थे.उनके सिर में लोहे के रॉड से वार किया गया था.इससे उनके सिर की हड्डी टूट गयी वहीं कई महत्वपूर्ण नसों को भी नुकसान पहुंचा.उनके पुत्र सुभाष यादव का इलाज SNMMCH में जारी है. मोतीलाल यादव की मृत्यु की जानकारी मिलने पर स्थानीय नेता सुंदर यादव अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मीडिया के माध्यम से मांग कि है कि इस मामले में पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा.
Related Articles
Check Also
Close