क्राइम
Trending

बोकारो : कोयलांचल का इस्पात नगरी बोकारो में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं |

आशीष कुमार की रिपोर्ट

बोकारो : कोयलांचल का इस्पात नगरी बोकारो में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला जिले के हरला थाना के बसंती मोड़ की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने लोहा कारोबारी शंकर रवानी को गोली मारकर हत्या कर दी है. गोलीबारी की सूचना पर हरला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और घायल शंकर को बीजीएच अस्पताल ले गयी, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. इधर शंकर रवानी की हत्या के विरोध में आक्रोशितों ने बोकारो के नया मोड़ सड़क जाम कर दी है.वासिंग दुकान पर अपनी गाड़ी धुलवा रहे थे शंकर रवानी घटना के संबंध में बताया जाता है कि शंकर रवानी बसंती मोड़ पर गाड़ी वासिंग दुकान पर खड़े होकर गाड़ी धुलवा रहे थे. तभी स्विफ्ट डिजायर कार और अपाची बाइक पर सवार होकर अपराधी वहां पहुंचे और शंकर रवानी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी करनी शुरू कर दी. गोली लगने की वजह से शंकर रवानी वही गिर पड़े. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भागने निकले. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल से 15 खाली कारतूस बरामद किये हैं. घटनास्थल पर मौजूद सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू की जा रही है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.आठ माह पहले भी शंकर रवानी पर हुआ था हमला

 

 

बता दें कि शंकर रवानी हत्या सहित कई केस में पहले जेल जा चुका है. पिछले साल 11 नवंबर 2023 को भी शंकर पर गोलीबारी हुई थी. शंकर को एक गोली पैर में और दूसरी कमर के नीचे लगी थी. जख्मी हालत में उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती किया गया था. उस वक्त घटना बड़ा खटाल के सामने घटी थी, जिसमें बाइक सवार दो अपराधी पहले से ही घात लगाए बैठे थे. इसी बीच जब शंकर रवानी अपनी बुलेट से सेक्टर 4 की ओर जा रहे थे, तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी. गोलीबारी के बाद अपराधी भाग गये थे. गोली से घायल होने के बाद शंकर रवानी सड़क पर गिर गये थे. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना हरला थाना को दी थी. सूचना के तुरंत बाद पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायल को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां कई दिनों तक इलाज के बाद वे ठीक हुए थे.

 

 

बोकारो में हुई हत्या के बाद आग बबूला हुए सांसद ढुल्लू महतो, एसपी से की अभद्र तरीके से बात

 

बोकारो: जिले के सेक्टर 9 के हरला थाना क्षेत्र में शंकर रवानी की हत्या के बाद धनबाद सांसद ढुल्लू महतो बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे. इस दौरान सांसद ढुल्लू महतो काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश को फोन किया और उनसे अभद्र तरीके से बात की. इतना ही नहीं उन्होंने राज्य के डीजीपी और कोयलांचल प्रक्षेत्र के डीआईजी से भी फोन पर बात की और बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने को कहा ढुल्लू महतो ने कहा कि बोकारो एसपी निश्चित रूप से राजनीतिक प्रभाव में काम कर रहे हैं और आपराधिक घटनाओं को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने एसपी के खिलाफ कई तरह के और भी कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शंकर रवानी की आज हत्या कर दी गई, इस मामले को लेकर मैंने 15 दिन पहले बोकारो एसपी से बात की थी. इससे पहले बोकारो एसपी से शंकर रवानी पर गोलीबारी के मामले में तत्काल कार्रवाई करने और मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा गया था, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया, जिसके बाद आज शंकर रवानी की हत्या कर दी गई.

 

वहीं ढुल्लू महतो द्वारा एसपी से इस तरीके से फोन पर बात करने पर कांग्रेस ने उनके बर्ताव पर सवाल खड़े किए हैं. ढुल्लू महतो के चरित्र को आपराधिक चरित्र वाला व्यक्ति बताया. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता जगदीश साहू ने ढुल्लू महतो के लहजे पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह किसी सांसद या जनप्रतिनिधि की भाषा नहीं हो सकती.

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!