कल दिनांक 19/07/24 वास्तु विहार फेज 2, गोविंदपूर में तीन घरों में चोरी की वारदात हुई, जिसमें कुछ कीमती समान भी था, ये चोरी एक भयानक घटना भविष्य में होने की आशंका को दर्शाता है, चोर बेखौफ होकर चोरी कर रहे हैं, ज्ञात हो कि ठंड के मौशम में लगभग 15 घर मे चोरी हुई थी, लोकल प्रशासन सिर्फ खाना पुर्ती करके चले जाते है l कोई अभी तक पकड़ा नहीं गया, ये प्रशासन की विफलता है l
दीपक सिंह के साथ अमित चौरसिया का रिपोर्ट