धनबाद की सड़कों पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को आठ लेन सड़क के सर्विस लेन में तेज रफ्तार बाइक कट मारने के चक्कर में सामने से आ रही स्कूल बस से टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार तीन युवक जालित सिंह के बेटे भरत सिंह (18 वर्ष), गर्जन सिंह के बेटे चंद्रमोहन सिंह (18 वर्ष) और रूपलाल हांसदा के बेटे आकाश हांसदा (17 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल सरायढेला क्षेत्र की बगुला बस्ती के रहनेवाले हैं। भरत और चंद्रमोहन चचेरे भाई हैं। घटना के बाद तीनों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में ले जाया गया। यहां इलाज के बाद तीनों को सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कर लिया गया है। तीनों के सिर और पैर में चोट है। सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।