राजनीति
Trending

बाघमारा | न्याय और सच्चाई के लिए खड़े होने की सीख दिलाता है मुहर्रम:सुरज महतो

ब्यूरो रिपोर्ट

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक मुहर्रम कमेटियों ने विधायक प्रत्याशी सह जन शक्त‍ि दल के सुप्रीमो का किया स्वागत

कतरास : बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ईलाकों में मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। बुधवार 17 जुलाई को मुहर्रम के दसवीं को जगह-जगह अखाड़े का आयोजन किया गया। अखाड़े में खिलाड़ी हैरजअंगेज कारनामे दिखाए। इस अवसर पर तेलमोचो में शानदार अखाड़े का आयोजन किया गया। रजा-ए-मुस्तफा अंजुमन कुंजी, अंजुमन नूर-ए-इलाही सिमाटांड, फैजाने हसैन कमेटी नूतनडीह द्वारा संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखाड़े में बतौर मुख्‍य अतिथि जन शक्त‍ि दल के सुप्रीमो सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो शामिल हुए। मौके पर कमेटी के सदस्यों ने श्री महतो को हरा पगड़ी बांधकर,फूल माला पहना एवं गुलदस्ता भेंटकर जोरदार तरीके से स्वागत किया। मौके पर श्री महतो सलामी खेल प्रस्तुत कर खिलाडि़यों की हौसला अफजाई की। मौके पर श्री महतो ने कहा कि मुहर्रम हमें न्याय और सच्चाई के लिए खड़े होने की सीख दिलाता है। बाघमारा लूतीपहाड़ी स्थ‍ित रथटांड के अंसारी मुहल्ला में आयोजित अखाड़ा में खिलाडि़यों एवं कमेटी के लोगों ने सुरज महतो को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। मौके पर श्री महतो ने अमन व शांति का पैगाम दिया। छड़ीदारडीह के साहनी मुहल्ला,आम मुहल्ला, मौलवी मुहल्ला व मस्ज‍िद मुहल्ला में भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया। मौके पर बतौर अतिथि बाघमारा विधायक प्रत्याशी *सुरज महतो* का सभी कमेटियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कमेटियों के सदस्यों एवं खिलाडि़यों ने श्री महतो को पगड़ी बांधकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वार्ड नंबर-3 के सलानपुर बस्ती में भी स्थानीय मुहर्रम कमेटी के द्वारा अखाड़े का आयोजन किया गया। मौके पर अतिथि के रूप में पहुंचे जन शक्त‍ि दल के सुप्रीमो सह विधायक प्रत्याशी सुरज महतो का पगडी बांधकर स्वागत किया गया। निचितपुर-1 पंचायत के श्‍यामडीह के अखाड़ा कमेटी के द्वारा आयोजित अखाड़ा में श्री महतो का कमेटी के सदस्यों ने हरा पगड़ी बांधकर स्वागत किया। दरिदा पंचायत के पोचरी बस्ती में भी मुहर्रम के अवसर पर अखाड़े का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो का हरा पगड़ी बांध व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। पचगढ़ी मस्ज‍िद पट्टी के अखाड़ी कमेटी ने भी श्री महतो का फूल माला पहनाकर एवं पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री महतो कतरास थाना प्रभारी असित कुमार के बीच सलामी खेल का प्रदर्शन किया गया। गुहीबांध स्थ‍ित मिल्लत क्लब के द्वारा भी श्री महतो का जोरदार स्वागत किया गया। कतरास बाजार मुहर्रम कमेटी के द्वारा शानदार अखाड़े का आयोजन किया गया। यहां आसपास के कई अखाड़ा दल शामिल होकर खेल का मुजाहिरा किया। सभी अखाड़ा कमेटियों ने बाघमारा विधायक प्रत्याशी श्री महतो का हरा पगड़ी बांधकर स्वागत किया। वार्ड नंबर-दो अंतर्गत छाताबाद मुहर्रम कमेटी के द्वारा श्री महतो का जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर कमेटी के सदस्यों ने श्री महतो को पगड़ी बांधकर एवं गले लगाकर स्वागत किया। छाताबाद के नया मुहल्ला स्थित मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने जन शक्त‍ि दल के सुप्रीमो श्री महतो का जोरदार स्वागत किया। खिलाडि़यों ने श्री महतो को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। लकड़का बस्‍ती में भी शानदार अखाड़े का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री महतो बतौर अतिथि‍ शामिल हुए। कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्री महतो का हरा पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!