निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, कई वाहन हुए ज़ब्त*धनबाद थाना समीप खडी गाड़ि करने पर चालान कटा ।
लोगों को जागरूकता के लिए धनबाद थाना के ट्रैफिक प्रशासन ने नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर गाड़ी की चलान कटी और गाड़ियों को टो कर के थाने ले गईं इस में एक पुलिस कर्मी की भीं गाडी थी।